Welcome to PYCM Group

its a Non Profit Organization.
9th प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह 2022-23
दिनांक 13 अक्टूबर 2024, वार: रविवार
छापोला भवन, दरीबा में, सुबह 10 बजे से शुरू
सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों की सूची यहाँ देखे >> >> View List
सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों की योग्यता यहाँ देखे >> >> View Category

सम्मान समारोह की प्रथम सूची 2024

प्रजापति युवा चेतना मंडल द्वारा सम्मानित किए जाने वाले विद्यार्थियों को प्रथम सूची 7 अक्टूबर को जारी कर दी गई थी । 
जो नीचे दी गई है । अगर किसी का नाम लिस्ट में नहीं आया हो तो वो रवि छापोला से संपर्क करके अपना नाम लिस्टेड करवाए ।

Share:

सम्मान समारोह 2024 की प्रथम मीटिंग की सुचना

प्रजापति युवा चेतना मण्डल, बिदासर (चूरू) द्वारा तहसील स्तरीय प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह 2023-24 के लिए प्रथम मीटिंग दिनाक 18 अगस्त 2024 वार रविवार, सायकल 8 बजे से भोभारिया भवन प्रागण में रखी जा रही है। 
Share:

प्रजापति सम्मान समारोह 2023 दूसरी सूची

Share:

प्रजापति सम्मान समारोह 2023 प्रथम सूची

इस बार सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों की नाम सूची नीचे दी गई है ।
ये प्रथम लिस्ट है । जिनका नाम इस लिस्ट में नहीं आया है वो स्टूडेंट्स कृपया अपनी अंकतलिका की फोटो व्हाट्सएप करके अपना नाम दर्ज करवाए और उसकी फोटोकॉपी दिए गए स्थान पर पहुंचाए । 
 सम्मान समारोह के 2 दिन पहले इसकी दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी, उसके शेष नाम aa जायेंगे। अगर आप 24 नवम्बर से पहले अपनी अंकतालिक की फोटोकॉपी जमा नहीं करवाते है तो आप सम्मानित होने से वंचित रह सकते है ।
Share:

सम्मान समारोह 2022 स्कूल कॉलेज के लिए नोटिफिकेशन

प्रजापति युवा चेतना मण्डल, बिदासर (चूरू) द्वारा तहसील स्तरीय प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 दिनाक 30 अक्टूबर 2022 वार रविवार को आयोजित किया जाएगा। जिसमे सत्र 2021–22 में कक्षा 10 और 12 में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले / जिला व राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं/ स्नातक स्नातकोर में 60 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले / सरकारी सेवा में चयनित/ Neet में चयनित/ IIT JEE Mains / Advance/ NET या NET JRF, SLET/SET में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। 

इस हेतु आप सभी से निवेदन है कि आपके विद्यालय/ महाविद्यालय की प्रजापति समाज के ऐसे विद्यार्थियों की सूचना नीचे दिए गए Pdf format में सलग्न प्रपत्रानुसार भरकर दिनाक 20 अक्टूबर 2022 तक भेजे । 
आप हमें ईमेल या व्हाट्सएप के द्वारा अपनी सूची भेज सकते है।  

WhatsApp : 9602480402

सूची/नोटिफिकेशन/प्रारूप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे ।

👉  Download 

Share:

प्रजापति सम्मान समारोह 2019 मुख्य सूची

प्रजापति सम्मान समारोह 2019 मुख्य सूची

Share:

प्रजापति सम्मान समारोह 2019 चतुर्थ सूची

प्रजापति सम्मान समारोह 2019 चतुर्थ सूची

Share:

प्रजापति सम्मान समारोह 2019 तीसरी सूची

प्रजापति सम्मान समारोह 2019 तीसरी सूची


Share:

सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों की योग्यता

सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों की योग्यता 



Share:

प्रजापति सम्मान समारोह 2019 दूसरी सूची

प्रजापति सम्मान समारोह 2019 दूसरी सूची
Share:

Featured Post

सम्मान समारोह 2022 स्कूल कॉलेज के लिए नोटिफिकेशन

प्रजापति युवा चेतना मण्डल, बिदासर (चूरू) द्वारा तहसील स्तरीय प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 दिनाक 30 अक्टूबर 2022 वार रविवार को आयोजित ...