प्रजापति युवा चेतना मण्डल, बिदासर (चूरू) द्वारा तहसील स्तरीय प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 दिनाक 30 अक्टूबर 2022 वार रविवार को आयोजित किया जाएगा। जिसमे सत्र 2021–22 में कक्षा 10 और 12 में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले / जिला व राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं/ स्नातक स्नातकोर में 60 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले / सरकारी सेवा में चयनित/ Neet में चयनित/ IIT JEE Mains / Advance/ NET या NET JRF, SLET/SET में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस हेतु आप सभी से निवेदन है कि आपके विद्यालय/ महाविद्यालय की प्रजापति समाज के ऐसे विद्यार्थियों की सूचना नीचे दिए गए Pdf format में सलग्न प्रपत्रानुसार भरकर दिनाक 20 अक्टूबर 2022 तक भेजे ।
आप हमें ईमेल या व्हाट्सएप के द्वारा अपनी सूची भेज सकते है।
WhatsApp : 9602480402
सूची/नोटिफिकेशन/प्रारूप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे ।